Basti News: मां दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

मां दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न
बाल कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

अरुण कुमार 

 बस्ती। कप्तानगंज स्थित मां दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की भव्यता ऐसी रही कि लोग अंत तक मंच से जुड़े रहे।

गणेश वंदना से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 6 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना “देवा श्री गणेशा” से हुआ। इसके बाद कक्षा 10 की छात्राओं ने सरस्वती वंदना “हंस वाहिनी हमारे दुख निवारना” प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

विद्यालय गीत और स्वागत गीत ने बढ़ाई शोभा
विद्यालय गीत “भारत का स्वर्णिम गौरव, अभिलाषा एकेडमी लाएगा” को कक्षा 12 की छात्राओं ने स्वर दिया, वहीं छोटी कक्षाओं के बच्चों ने नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी। स्वागत गीत “हम आपके पलकें बिछाए” ने अतिथियों का भावपूर्ण स्वागत किया।



नन्हे कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियां
नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत “छोटा बच्चा जान के हमसे न टकराना”, “सब तेरा सांवरिया सेठ” और “मैं निकला गाड़ी लेकर” जैसे गीतों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।

नृत्य, नाटक और नृत्य-नाटिकाओं की शानदार प्रस्तुति
कार्यक्रम में एकल नृत्य महाभारत, नाटक वतन पर मर मिटेंगे, राम आए अवध की ओर सजनी, कर चले हम फिदा तथा सामाजिक संदेश देने वाला नाटक अंधविश्वास नहीं शिक्षा अपनाओ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में जनपद में दूसरा एवं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कृति मिश्रा सहित गरिमा वर्मा, गुंजन पांडेय, अंजली यादव, ललिता व अंकित कुमार मिश्र को सम्मान मिला।

अतिथियों ने की सराहना
राजमणि चौधरी ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। थाना अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम की सराहना की।

सफल आयोजन में शिक्षकों की रही अहम भूमिका
कार्यक्रम के सफल आयोजन में लल्लू खान, वैभव तिवारी, रजनी पांडेय, जय प्रकाश दुबे और रागिनी तिवारी की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन रजनी पांडेय एवं रागिनी तिवारी ने किया। संस्था के संरक्षक हरिशंकर पांडेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.