Basti News: रौता चौराहा चौकी प्रभारी ने पेश की मानवता की मिसाल, घायल बन्दर की बचाई जान

 रौता चौराहा चौकी प्रभारी ने पेश की मानवता की मिसाल, घायल बन्दर की बचाई जान

बस्ती। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रौता चौकी प्रभारी अरविंद कुमार राव ने ऐसा कार्य किया है। जिसकी हर ओर सराहना की जा रही है। ब्राह्मण महासभा के पास एक बन्दर के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अरविंद कुमार राव बिना देर किए अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक बन्दर गंभीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था।



मानवता की भावना को सर्वोपरि रखते हुए चौकी प्रभारी ने तुरंत स्थानीय पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया और घायल बन्दर का उपचार करवाया। डॉक्टर की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद बन्दर की स्थिति को स्थिर किया। चौकी प्रभारी पूरे उपचार के दौरान स्वयं मौजूद रहे।

इलाज के बाद चौकी प्रभारी ने वन विभाग की टीम को सूचना देकर बन्दर को उनके सुपुर्द कर दिया। 

लोगों का कहना है कि चौकी प्रभारी अरविंद कुमार राव ने यह साबित कर दिया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं, बल्कि समाज और जीव-जंतुओं की रक्षा में भी सदैव तत्पर रहती है। सोशल मीडिया पर भी उनके इस कार्य की प्रशंसा हो रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.