Basti News: इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र शिवेंद्र पाण्डेय बने आईएएस

 इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र शिवेंद्र पाण्डेय बने आईएएस

विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर, निदेशक कैलाश नाथ दूबे बोले — यह आईपीएस परिवार के लिए गर्व का क्षण

बस्ती। इंडियन पब्लिक स्कूल (आईपीएस) के होनहार छात्र शिवेंद्र पाण्डेय के आईएएस बनने की खबर से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई।



विद्यालय के प्रबंध निदेशक कैलाशनाथ दूबे ने कहा कि “शिवेंद्र का आईएएस बनना हमारे लिए एक संपूर्णता का एहसास है।”

उन्होंने बताया कि इससे पहले विद्यालय के छात्र आईईएस शिवम् सिंह एवं आईएफएस उत्कर्ष पाण्डेय ने भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था।

उन्होंने कहा कि “इंडियन पब्लिक स्कूल के कई होनहार छात्र-छात्राएं देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। मेरा सपना था कि मेरे विद्यार्थी आईएएस बनें — शिवेंद्र ने वह सपना साकार कर दिया।”

उन्होंने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “यह पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।

प्रधानाचार्य आर.के. उस्मानी, रत्नेश मिश्रा सहित सभी शिक्षकों ने शिवेंद्र के परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि “शिवेंद्र ने विद्यालय परिवार एवं अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हैं।”

संस्थापक ने अंत में कहा कि “मैं हृदय से शिवेंद्र के माता-पिता को धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने उसे संस्कार, समर्पण और श्रेष्ठ शिक्षा के साथ आगे बढ़ाया। उनका यह योगदान न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत है।"

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.