राजन इंटरनेशनल एकेडमी में बाल मेले की धूम, विज्ञान और व्यंजनों का अद्भुत संगम
पूर्व विधायक जय चौबे एवं एमडी शिखा चतुर्वेदी ने किया बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन
बच्चों की प्रतिभा ने मोहा मन, विज्ञान मॉडल से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक शानदार प्रस्तुति
बस्ती। राजन इंटरनेशनल एकेडमी में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे, एमडी शिखा चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
संतकबीर नगर खलीलाबाद के पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि राजन इंटरनेशनल एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने कम समय में बेहतर प्रस्तुति करते हुए अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया है, जो आगे चलकर भारत को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों का विज्ञान, कला, पर्यावरण और व्यंजन विधि में अद्भुत कौशल देखकर वे मंत्रमुग्ध हो गए।
एमडी शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है, जो उन्हें भविष्य में सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाएगा। बच्चों का यह प्रयास सराहनीय और प्रेरणादायी है।
विज्ञान मॉडल और व्यंजनों ने जीता अतिथियों का दिल
बाल मेले में विभिन्न लजीज व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाकर छात्रों ने अतिथियों को प्रभावित किया। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने तकनीकी नवाचारों के मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभागाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने किया।
शिक्षक-शिक्षिकाओं की बड़ी सहभागिता
कार्यक्रम में पुनिता पाण्डेय, सुमन दूबे, रेखा श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, प्रमिला शुक्ला, श्वेता त्रिपाठी, नीलम श्रीवास्तव, निशु उपाध्याय, शालिनी श्रीवास्तव, अन्नू, सुष्मिता मन्ना, सुष्मिता पाण्डेय, नेहा अबरोल, आकृति पाण्डेय, सौम्या पाण्डेय, जानवी शुक्ला सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्टाफ मौजूद रहे।


