रेडिएंट हॉस्पिटल में लापरवाही से महिला की मौत का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा
बस्ती में निजी अस्पतालों की लापरवाही पर उठ रहे गंभीर सवाल
बस्ती। जनपद के जिला अस्पताल के पास स्थित रेडिएंट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतका के परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने समय पर ध्यान नहीं दिया, जिससे महिला की जान चली गई। परिजनों ने विशेष रूप से डॉ. वंदना पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और न्याय की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। उधर, अस्पताल प्रबंधन पर आरोप है कि वह मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस्ती जिले में आए दिन निजी अस्पतालों में लापरवाही से मरीजों की मौत हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में जिले के एक निजी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर चलने की शिकायत पर रद्द किया गया था। इसके बावजूद जिले में निजी अस्पतालों की मनमानी और लापरवाही पर रोक नहीं लग पा रही है।
पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से रेडिएंट हॉस्पिटल की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

