Basti News : अहमदाबाद सड़क हादसे में कौड़ी कोल निवासी व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अहमदाबाद सड़क हादसे में कौड़ी कोल निवासी व्यक्ति की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अरुण कुमार 

बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़ी कोल बुजुर्ग गांव निवासी 55 वर्षीय अयोध्या प्रसाद पुत्र स्व. रामफेर चौधरी की गुजरात के अहमदाबाद में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना नए साल की सुबह गुरुवार करीब 6 बजे की बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही गांव और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।


मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या प्रसाद पिछले लगभग 30 वर्षों से अहमदाबाद में एक बर्तन बनाने वाली कंपनी में फोरमैन के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार सुबह वह अपने कमरे से बाहर निकलकर रोज की तरह टहलने के लिए सड़क पर गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अयोध्या प्रसाद तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके परिवार में पत्नी शीतल देवी और दो बेटियां ममता व संध्या हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी मातम का माहौल बना हुआ है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.