सांड से टकराकर युवक की मौत: बस्ती से काम कर लौट रहा था अचानक..

By Arun Kumar

Published on:

बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र के खुटहन के पास साँड से टकरा कर तीस वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुँची नगर पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

काम कर घर जा रहा था रवि

दुबौलिया थाना क्षेत्र के ऊँजी निवासी 30 वर्षीय रवि पुत्र फूल चंद जरूरी कार्य से बस्ती गए थे। वहाँ से काम पूरा कर वापस घर जा रहे थे। जैसे ही नगर थाना क्षेत्र के खुटहन के पास पहुँचे ही थे कि सामने अचानक एक साँड से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहाँ ने डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Share Now

Leave a Comment