नग्न हाल में महिला का ऑपरेशन करते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जांच टीम गठित..

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया। जहां डॉक्टरों को भगवान का रूप माना जाता हैं। वहीं डॉक्टर के नाम पर खिलवाड़ का मामला सामने आया जहां महिला को नग्न कर अकेला युवक महिला का ऑपरेशन कर रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

महिला का आपत्तिजनक हालत में ऑपरेशन (Operation) करते हुए वीडियो वायरल दृश्य कोतवाली क्षेत्र के हरदिया के पास एक निजी अस्पताल की ओटी (OT) का बताया जा रहा है। इसमें पहने एक युवक महिला का ऑपरेशन करते हुए देखा जा रहा है। ओटी के अंदर का यह वीडियो सार्वजनिक होने के बाद तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रकरण सीएमओ डॉ. आरएस दुबे (CMO Dr. RS Dubey) के संज्ञान में आया तो उन्होंने जांच टीम गठित कर दी है।

बुधवार को एक निजी अस्पताल की ओटी में महिला का ऑपरेशन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तैर रहा है। इसमें एक कक्ष में अप्रेन पहने युवक महिला को अर्धनग्न कर पेट का ऑपरेशन करते हुए देखा जा रहा है।वायरल वीडियो में ऑपरेशन के समय अन्य कोई पैरामेडिकल स्टॉफ (Paramedical staff) मौजूद नहीं दिख रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने मामले को संज्ञान में लिया। उन्होंने प्रकरण की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।सीएमओ ने बताया कि टीम की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

वायरल वीडियो की छानबीन शुरू

वायरल वीडियो की छानबीन शुरू करा दी गई है। भास्कर जोश इस वायरल वीडियो की खुद पुष्टि नहीं करता। लेकिन ये वीडियो कहां की है, इसकी तस्दीक कराई जा रही है। यदि संदेह सही हुआ तो ऑपरेशन करने वाले युवक की भी छानबीन की जाएगी। जिस भी स्तर से लापरवाही उजागर होगी, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

मामला सही पाया गया तो संबंधित अस्पताल का पंजीयन रद्द करने पर विचार किया जा सकता है। जांच टीम में जिला प्रशासनिक अधिकारी श्रवण कुमार व डॉ. एसबी सिंह शामिल हैं।

Leave a Comment