प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छह अक्टूबर को आयोजित यूनानी चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2023 से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं उनके उत्तर आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिया है।
यह 13 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा। प्रश्नपत्र में सही उत्तरों को आयताकार खाने में हाइलाइट किया गया है। अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी प्रश्न-पुस्तिका के आधार पर अपने उत्तरों का मिलान करना है। यदि किसी को प्रश्नोत्तरों में विसंगति प्रतीत होती है, तो निर्धारित प्रारूप पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।