आगराः साजिश के तहत बांस- बल्ली की दुकान करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा उसे जेल भेजने वालीं युवतियों के खेल का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश किया। मामले में दिल्ली की दो युवतियों को गिरफ्तार करके गुरुवार को जेल भेज दिया। साजिश में शामिल आगरा की दो युवतियों की पुलिस को तलाश है। एत्माद्दौला थाने में नौ अक्टूबर को एक युवती पहुंची।
युवती ने बताया
युवती ने बताया कि वह फिरोजाबाद की है। युवती ने नुनिहाई के बांस-बल्ली के ठेकेदार अजय तोमर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि अजय ने उसे घर में काम के लिए रखा था। पुलिस ने अजय को जेल भेज दिया। स्वजन ने डीसीपी सिटी के सामने साक्ष्य प्रस्तुत किया, जिसमें युवती 15 लाख रुपये नहीं देने पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा जेल भेजने की धमकी दे रही थी। बाद में पांच लाख रुपये में मुकदमे में समझौते को तैयार हो गई।
जांच में खुला मामला
वरिष्ठ उप निरीक्षक केपी सिंह ने जांच की तो मामला खुला। युवती का असली नाम कुछ और था। वह उत्तम नगर, दिल्ली की सहने वाली है। फिरोजाबाद के फर्जी नाम-पते पर आधार कार्ड बनवाया था। उसने साजिशन अजय तोमर से संबंध बनाए थे।
समझौते के नाम पर युवती को दिल्ली से बुलाया
स्वजन ने बुधवार को समझौते के नाम पर युवती को दिल्ली से बुलाया था। वह अपनी सहेली के साथ आई थी। पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर आयी। विस्तृत पूछताछ में युवती ने सच उगल दिया। पुलिस को बताया कि उसका असली नाम दूसरा है, खंदारी क्षेत्र में रहने वाली तनु नामक युवती की बहन दिल्ली में एक कंपनी में काम करती है। जिसके जरिए वह तनु के संपर्क में आयी। तनु ने उसकी मुलाकात अजय तोमर से कराई थी।
परिवार काफी संपन्न है
बताया कि उसका परिवार काफी संपन्न है। जिसके बाद उसने अजय तोमर को ब्लैकमेल करके वसूली की साजिश रची। उसके यहां काम करने के बहाने आयी, सहमति से संबंध बनाए। जिसके बाद उससे 15 लाख रुपये मांगे तो उसने नहीं दिए।
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया
एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा वसूली का प्रयास करने के मामले में दिल्ली की युवती उसकी सहेली भगवती गार्डन दिल्ली की ज्योति को गिरफ्तार किया है। दोनों को जेल भेजा गया है। ब्लैकमेलिंग और वसूली की साजिश में शामिल खंदारी की तनु और सिकंदरा क्षेत्र की मनीषा की तलाश की जा रही है।