ताजमहल के उद्यान में पर्यटकों ने की लघुशंका, वीडियो प्रसारित, जांच शुरू

By Arun Kumar

Published on:

आगराः ताजमहल (Taj Mahal) के उद्यान में पर्यटकों की शर्मसार मामले का वीडियो इंटरनेट (video (internet) मीडिया पर वायरल हो गया। यहां ताज महल देखने आए दो पर्यटक अलग-अलग जगह लघुशंका करते देखे।

जिस का वीडियो से स्मारक की देखरेख में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जो खूब वायरल हुआ वीडियो शनिवार का ही बताया जा रहा है। एएसआइ ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

इंटरनेट मीडिया में ताजमहल के उद्यान का एक वीडियो प्रसारित (video broadcast) हुआ। ताजमहल स्थित मेहमान खाना के नजदीक एक पर्यटक पाथवे पर बड़े पेड़ के नीचे खड़े होकर लघुशंका (Urination) करता दिख रहा है। वहीं इससे कुछ दूरी पर दूसरा पर्यटक गार्डन की रेलिंग (garden railing) पर ही लघुशंका कर रहा है।

दोनों की उम्र लगभग 45 वर्ष से अधिक है। कपड़ों से दोनों देसी पर्यटक हैं। पूरा मामला करीब सुबह 11 बजे वीडियो प्रसारित होने के बाद जानकारी मिली जिस के बाद एएसआइ अधिकारियों में अफरातफरी मच गई।

मामला जैसे ही सामने आया तुरत अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने वीडियो की जांच के निर्देश दिए।

Share Now

Leave a Comment