जेल भेजने की धमकी दे ठगने वाले तीन दबोचे गए

By Arun Kumar

Published on:

सिवान से आए थे गहने खरीदने, खेतान मार्केट से दबोचे गए

साइबर थाने की दारोगा सोनी राय एवं धर्मेंद्रमंडल और सिपाही रितिक कुमार साइबर ठगी के एक मामले की जांच कर रहे थे। तभी उन्हें जानकारी मिली कि ठग खेतान मार्केट स्थित कल्याण ज्वेलर्स से कीमती गहनों की खरीदारी करने आए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी। साइबर थाने की पुलिस तत्काल खेतान मार्केट पहुंच गयी और वहां पहुंच कर तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को थाने लाया गया और उनसे पूछताछ की गयी। डीएसपी ने बताया कि इम्तियाज और विवेक उसी दिन सिवान से जेवरात खरीदने आए थे। उनके लैपटाप में शिकार बनाए गए लोगों के बारे में जानकारी लिखी थी।

बन जाते थे पुलिसकर्मी तो कभी आइबी अधिकारी

डीएसपी ने बताया कि साइबर थाने में अक्सर ऐसे मामले सामने आ रहे थे, जिसमें पुलिसकर्मी, आइबी, सीबीआइ जैसे विभागों के अधिकारी बनकर लोगों में भय पैदा कर उगाही की जा रही थी। कभी बेटे को दुष्कर्म मामले में फंसाने की बात कही जाती तो कभी ड्रग्स के साथ दबोचे जाने की गलत जानकारी देते थे। कई बार तो ये तक कह देते कि आपके बेटे का हमने अपहरण कर लिया है। गिरफ्तार तीनों अपराधी संगठित गिरोह बना कर वारदात को अंजाम दे रहे थे। इनके गिरोह में और कितने लोग हैं, रुपये मांगने के लिए किसके खाते का उपयोग किया जाता था, डाटा कैसे जुगाड़ करते थे आदि जानकारी हासिल की जारही है।

Share Now

Leave a Comment