Gorakhpur University News: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को माइनर को करिकुलर विषयों को परीक्षा आयोजित थी। वैसे तो परीक्षा पूरी शुचिता के साथ सकुशल संपन्न हुई, लेकिन तीन कों में परीक्षा के लिए एक भी विद्यार्थिगों का न पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा।
प्रकरण करलता संकाय के कक्ष संख्या 202, 210 व 211 का है। इन कक्षाओं में ड्यूटी कर रहे कक्ष निरीक्षकों ने करीब आधे घंटे परीक्षाधियों का इंतजार किया और उसके बाद केंद्र अध्यक्ष को पत्र व कापी यापस कर दी। ऐसा सुखा की पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान हुआ। सुबह की पाली में 2500 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 165 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। वहीं दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा के लिए 500 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 389 ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
माइनर विपन की परीक्षा देने के लिए कुछ परोक्षथों इतनी देर से पहुंचे कि उन्हें परीक्षा देने के लिए केवल 15 मिनट का अवसर ही मिल सका। हालांकि कुछ दिखाते हुए परीक्षार्थियों को पांच से 15 मिनट तक का अतिरिक्त समय दे दिया, जिससे उन्हें काफी सहूलियत हुई।
शुक्रवार को आयोजित माइनर विषन के लिए दील भवन व कला संकाय में केंद्र बनाया गया था। विश्वविद्यालय के निगम के मुताबिक माइनर विषय में शामिल न होने वाले विद्यार्थियों को रिजल्ट पूरा नहीं हो पाता जिसकी वजह से उन्हें आगे की कक्षा में प्रवेश नही मिल पाता। कुलपति थे. पूनम टंडन ने बताया कि माइनर विषय की परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति उनको लापरवाही का घोतक है।
इससे उन्हें पासिंग परीक्षा परिणाम प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।