गांव में निकाली गई प्लास्टिक कचरे की अर्थी

By Arun Kumar

Published on:

बस्ती। सरकार गांवों को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त कराने के लिए 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। ग्रामीणों एवं अन्य लोगों की मदद से साफ सफाई कर गावों को स्वच्छ किया जा रहा है।

इसी क्रम में विकास खंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत शेखपुरा में प्रधान शांती देवी के पुत्र अमरनाथ चौधरी की अगुवाई में प्लास्टिक कचरे की अर्थी निकाली गई। वहां तैनात सफाई कर्मचारी सूरज चक्रवर्ती ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर सभी से अपने उपयोग किये हुए घरों के पालीथीन को एकत्रित करने का आग्रह किया। ग्रामीणों ने एक सप्ताह में दो बोरा पालीथीन एवं प्लास्टिक कचरा एकत्र किया। सूरज ने प्लास्टिक का पुतला तैयार किया, और उसे सिंगल यूज प्लास्टिक बोतल, फाइबर दोना – पत्तल एवं पालीथीन आदि।

सजाकर कर उसकी अर्थी निकाली। लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पालीथीन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। गांव में पांच जगह अर्थी को रोक रोककर खंड प्रेरक राहुल पांडेय ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर ग्राम पंचायत को कचरा मुक्त करने का संकल्प दिलाया गया। वहीं सफाई कर्मचारी सूरज ने बताया कि जब तक कचरा आय का साधन न बन जाए तब तक स्वच्छता की परिभाषा अधूरी है।

Share Now

Leave a Comment