हाईस्कूल, इंटर की मान्यता की फाइल 16 तक पहुंचेगी क्षेत्रीय कार्यालय

By Arun Kumar

Published on:

प्रयागराज : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मान्यता संबंधी फाइलें नए मानक से बोर्ड के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में डीआईओएस के यहां से 16 सितंबर तक आएंगी। ये फाइलें पांचों क्षेत्रीय कार्यालय से मान्यता के लिए 30 सितंबर तक बोर्ड मुख्यालय पहुंचेगी। उसके बाद समिति की बैठक होगी।

यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने बताया कि अबतक क्षेत्रीयकार्यालय के प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, चित्रकूट और झांसी मंडल से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए नए मानक से मान्यता के लिए कुल 90 फाइल आ चुकी है।

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया

बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की नई मान्यता के लिए फाइल नए मानकों के अनुसार होनी चाहिए।

परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग

यूपी मा. शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश संरक्षक डा. हरि प्रकाश यादव ने बोर्ड सचिव भगवती सिंह से मिलकर बोर्ड परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की।

Share Now

Leave a Comment