बस्ती। जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कुसमौरडीह गांव में मनोरमा नदी में संदिग्ध हालत में किशोरी का शव उतराता दिखाई दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची परसरामपुर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने शव को नदी से बाहर निकलवा उसे कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा
मृतका की पहचान ग्राम नागपुरकुंवर निवासी सीमा यादव ने अपनी पुत्री पिंकी के रूप में की। प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने कहा कि संदिग्ध हालत में मिला किशोरी के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर मृत्यु की वजह का पता चल सकेगा।
प्रथम दृष्टया
प्रथम दृष्टया पता चला कि किशोरी मां की डांट से नाराज होकर बुधवार को कहीं चली गई थी। हर पहलुओं पर जांच- पड़ताल चल रही है।