शिकायत पर प्रधानाचार्थ ने स्वजन के सामने भी पीटा।
आगरा। बिना बताए स्कूल से बाहर जाने पर निजी स्कूल के खेलकूद प्रशिक्षक ने नौवीं के छात्र की डंडे से पिटाई कर दी। चोट के निशान देख स्वजन शिकायत करने पहुंचे तो प्रधानाचार्य ने उनके सामने ही छात्र को पीट दिया। तीसरे दिन जब छात्र स्कूल पहुंचा तो प्रशिक्षक ने फिर डंडे से पीटा। पिता की शिकायत पर प्रधानाचार्य, प्रशिक्षक और अज्ञात शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
बोदला, पुरानी आबादी का रहने वाला 13 वर्षीय किशोर पश्चिमपुरी रोड पर स्थित गौतम ऋषि इंटर कालेज में नौवीं कक्षा में पढ़ता है। छात्र के पिता ने बताया कि तीन अगस्त को बेटा बिना बताए कोई सामान लेने के लिए स्कूल से बाहर चला गया था। वापस लौटते समय खेलकूद प्रशिक्षक निखिल ने देख लिया। बेटे को डंडे से पीटा और काफी देर खड़ा रखा। बेटे के शरीर पर चोटों के निशान देख वो (पिता) अगले दिन बेटे को लेकर प्रधानाचार्य से शिकायत करने पहुंचे।
आरोप है कि इस बात पर प्रधानाचार्य ने भी उनके सामने ही गाली गलौज कर बेटे की पिटाई कर दी। इस पर आपत्ति की तो प्रधानाचार्य ने तरह-तरह की धमकी दी। वो बेटे को लेकर लौट आए। पिता ने बताया कि पांच अगस्त को बेटा स्कूल गया तो खेलकूद प्रशिक्षक निखिल व अन्य ने पुत्र को कार्यालय बुलाकर उसकी डंडे से पिटाई की। दोबारा शिकायत करने पर स्कूल से निकाल देने की धमकी दी। पिटाई के कारण कान पर चोट लगने से बेटे को ढंग से सुनाई नहीं दे रहा है।
भास्कर जोश ने संपर्क करने का प्रयास
घटना के प्रकरण पर भास्कर जोश ने स्कूल का पक्ष जानने के लिए संचालक योगेश गौतम को कॉल की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। मैसेज किया गया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
मेडिकल में
जगदीशपुरा इंस्पेक्टर आनंदवीर ने बताया कि छात्र का मेडिकल कराया गया है। प्रधानाचार्य, खेलकूद प्रशिक्षक और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।