प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/महिला) परीक्षा- 2023 आठ सितंबर को होनी है। इस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोग ने पदों की संख्या 300 से घटाकर 180 कर दी है।
इसको लेकर यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय की ओर से शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी की गई है।इस भर्ती के 300 पदों के लिए आयोग ने चार सितंबर 2023 को विज्ञापन जारी किया था। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि चार अक्टूबर 2023 थी।
विज्ञापन के सापेक्ष 300 रिक्तियों पर चयन
इस विज्ञापन के सापेक्ष 300 रिक्तियों पर चयन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन थी पर उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में दायर रिट याचिका में पारित आदेश द्वारा विज्ञापन पर रोक लगा दी गई। इसके बाद शासन की ओर से 13 मार्च और 20 जून को कुल 180 रिक्तियों का संशोधित अधियाचन आयोग को भेजते हुए 180 पदों पर चयन की अपेक्षा की गई है।
परीक्षा नियंत्रक के अनुसार
परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार शासन के अनुरोध के क्रम में विज्ञापन में उल्लिखित 300 रिक्तियों के संबंध में की गई व्यवस्था को अवक्रमित करते हुए 180 पदों के सापेक्ष चयन की कार्यवाही संपन्न कराई जा रही है। इसमें महिला वर्ग के 162 (अनारक्षित 64, एससी 34, एसटी चार, ओबीसी 44 और ईडब्ल्यूएस 16) जबकि पुरुष वर्ग के 18 पद (अनारक्षित आठ, एससी चार, ओबीसी पांच व ईडब्ल्यूएस एक) शामिल हैं।
परीक्षा का आयोजन लखनऊ में बने केंद्रों पर सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक होगा। आयोग ने जारी किया प्रवेश पत्र: आयोग ने होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा का प्रवेशपत्र जारी कर दिया है।
परीक्षा 15 सितंबर को लखनऊ में बने केंद्रों पर सुबह नौ से 11 बजे व दोपहर तीन से पांच बजे की पाली में होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटा पहले प्रवेश मिलेगा।