एक लाख भेजो, वरना तुम्हें और परिवार को जेल भेज देंगे..

By Arun Kumar

Published on:

कानपुरः बर्रा विश्वबैंक की युवती साइबर ठग के जाल में इस तरह फंस गई कि उसने करीब डेढ़ लाख रुपये गंवाए ही, चार-पांच दिन मानसिक प्रताड़ना भी झेली। पीड़िता ने बर्रा थाने में मुकदमा लिखाया।

मूलरूप से प्रयागराज के झुंसी और वर्तमान में बर्रा विश्व बैंक निवासी कृतिका सिंह ने बताया कि नोएडा की एक कंपनी में प्रशासनिक कार्य देखती हैं। दो सितंबर को सहेली के कहने पर उसकी आइडी से क्रिप्टो करंसी लेने को 41 हजार रुपये लगाए थे। बाद में साइबर ठगी पता चली। साइबर सेल में शिकायत करने को गूगल से नंबर ढूंढ कालकी तो एक व्यक्ति ने 41 हजार रिफंड के लिए एनपीसीआइ का जुर्माना 2600 रुपये, 7380 डीडी व 1500 रुपये वकील की फीस के नाम पर अपने गोंडा के खाते में ट्रांसफर करा लिए। अन्य व्यक्ति ने गृह मंत्रालय से बताते हुए धमकाया कि सरकारी राशि का दुरुपयोग किया है।

एक लाख रुपये जुर्माना भरें नहीं तो तुम्हें और परिवार को जेल भेज देंगे। बाद में एक ने इंस्पेक्टर बन एक लाख रुपये मांगे। वाट्सएप पर उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट तक भेज दिया। उन्होंने 90 हजार रुपये भेज दिये। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share Now

Leave a Comment