PM Kisan Nidhi Yojana: की 18वीं किस्त जारी होने की तारीख आई सामने, यूपी के 2.25 करोड़ लोगों…

By Arun Kumar

Published on:

नवरात्र में किसानों को सरकार की ओर से मिलेगी कई बड़ी सौगात

वाराणसी। कृषि मंत्री सात जिलों के किसानों की उत्पादकता कोजागरण संवाददाता, सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों को इस नवरात्र में कई सौगात मिलने वाली है। सबसे पहले तो 5 अक्टूबर को किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि (Farmers’ Honor Fund) की 18वीं किस्त जारी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र से बटन दबाकर किसानों के खाते में धनराशि भेजेंगे।कृषि मंत्री मंगलवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसी नवरात्र में एक बार फिर फार्म कृषि यंत्रों के लिए पोर्टल खोला जाएगा। इसमें किसानों को 50 फीसद अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इसी के साथ ही पूरे प्रदेश में 35,000 सोलर पंप भी लगाने के लिए पोर्टल खोला जाएगा।

कृषि मंत्री ने कहा

कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1300 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर 2700 करोड़ रुपएविश्व बैंक से ले रहे हैं। इसके माध्यम से पूर्वाचल के 20 जिलों और बुंदेलखंड के सात जिलों के किसानों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा। हम लोगों का प्रयास है कि पांच वर्ष में पूर्वांचल के किसानों को भी पश्चिम के किसानों की तरह उत्पादक बनाया जाए। हमने एफपीओ के माध्यम से पराली की खरीद की व्यवस्था की है ताकि किसानों की आय भी बढ़े और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे। लगातार प्रयासों से हम उत्पादन को बढ़ा रहे हैं।

किसानों को समय से खाद, बिजली, पानी और एसएसपी पर खरीद की जा रही है। पूरे प्रदेश में यूरिया और डीएपी की कोई कमी नहीं है। किसान की जरूरत से अधिक उर्वरक सभी जनपदों में उपलब्ध हैं।

Share Now

Leave a Comment