हिंदू बनकर सलमान ने महिला को फंसाया

By Arun Kumar

Published on:

लखनऊः इंदिरानगर निवासी महिला को सलमान ने हिंदू बनकर फंसाया और जबरन निकाह किया। इसके बाद महिला पर मतांतरण का दबाव बनाने लगा। विरोध पर तीन तलाक दिया और हलाला के लिए मजबूर किया। पीड़िता का आरोप है कि इंदिरानगर पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया।

पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2016 में लखीमपुर के कच्ची तलिया पलियाकला निवासी सलमान ने पहचान छुपाते हुए अपना नाम राकेश बताया और 17 वर्ष की उम्र में उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। दुष्कर्म किया और तीन बार गर्भपात कराया। चौथी बार में विरोध किया तो सलमान उर्फ राकेश ने जबरन निकाह कर लिया। जब जानकारी हुई कि वह मुस्लिम है तो उसने तीन तलाक दे दिया।

विरोध करने पर मौलवी से हलाला करवाया और फिर से निकाह कर लिया। इसके बाद मतांतरण का दवाव बनाने लगा। इस दौरान दो बच्चे हो गए। पीड़िता का आरोप है कि सलमान उसे उसके बच्चों से मिलने तक नहीं देता है। यही नहीं, सलमान अपने दोस्त आसिम की ऊंची पहुंच का हवाला देता है व आसिम के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करता है।

इंस्पेक्टर इंदिरा नगर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि दो दिन पहले पीड़िता ने विकासनगर थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना स्थल विकास नगर होने के कारण इस तहरीर को भी उसी में जुड़वा दिया गया है।

Share Now

Leave a Comment