यूपी, बस्ती। मिशन शक्ति अभियान के तहत बस्ती जिलाधिकारी कार्यालय पर आज डीएम को कुर्सी पर नए डीएम को देख कर हर कोई हैरान हो गया, लोगों ने नए डीएम को अपनी समस्याएं बताई और फटा फट संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण का नए डीएम ने आदेश दिया गया और तत्काल समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया।
जीजीआईसी की 12वी की छात्रा साक्षी बनी एक दिन की डीएम
बस्ती डीएम रवीश कुमार गुप्ता ने जीजीआईसी में पढ़ने वाली क्लास 12 की छात्रा साक्षी (Basti DM sakshi) को एक दिन के लिए डीएम बनाया, डीएम ने साक्षी को अपनी कुर्सी पर बिठाया और उस के बगल में दूसरी कुर्सी पर डीएम खुद बैठे, एक दिन की डीएम साक्षी ने बकायदा लोगों को समस्याओं को सुना उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश देकर समस्याओं के निस्तारण करने के लिए कहा, एक दिन की डीएम साक्षी के पास बड़ी संख्या में फरियादियों ने अपनी समस्या के बारे में बताया।
एक दिन की डीएम साक्षी ने कहा की उनका सपना है की वह सिविल सर्विसेज में जाए, मुझे डीएम की कुर्सी पर बैठ कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है, एक दिन की डीएम बन कर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं, मेरे पास जो फरियादी अपनी फरियाद लेकर आए उनकी समस्या को मैने सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित करने का आदेश दिया।
डीएम रवीश गुप्ता ने बताया
डीएम रवीश गुप्ता ने बताया की मिशन शक्ति के तहत यह कार्यक्रम रखा गया है, जीजीआईसी की क्लास 12 की छात्रा साक्षी आज हमारे साथ थी, उनको आज एक दिन का डीएम बनाया गया, साक्षी ने बताया की उनका सपना सिविल सर्विसेज में जाने का है, आगे भी अलग अलग विभागों में छात्राओं को बैठाया जाएगा।
Good effort to acquaint students with the administration.
Great job DM Saheb.