इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर फंदे पर लटका निजी सुरक्षाकर्मी

By Arun Kumar

Published on:

आगराः ट्रांस यमुना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो पोस्ट (Video Post) कर फंदे पर लटक कर जान दे दी। वीडियो में आरोप लगाया कि पत्नी व सास के उत्पीड़न से तंग आकर जान दे रहा है। सास और पत्नी को छोड़ा न जाए। वीडियो देख पड़ोसी उसे बचाने पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई।

चंदन नगर के दुष्यंत गौतम की शादी 2016 में मथुरा से हुई थी। पांच वर्ष की बेटी और एक वर्ष का बेटा है। विवाद के बाद तीन माह पूर्व पत्नी बच्चों को साथ लेकर मायके चली गई।

स्वजन का आरोप

स्वजन का आरोप है कि दुष्यंत ने पत्नी को समझाकर घर वापस लाने की कई बार कोशिश की, लेकिन सास के हस्तक्षेप के कारण सुलह नहीं हो पाई। गुरुवार रात को दुष्यंत ने पंखे पर दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

मरने से पहले बनाया वीडियो

मरने से पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया। अपनी मौत के लिए पत्नी और सास को जिम्मेदार बताया। इंस्पेक्टर ट्रांस यमुना भानु प्रताप ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Share Now

Leave a Comment