कानपुर : प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना केतहत फिर से सर्वे शुरू होने के बीच मंगलवार को 1397 लाभार्थियों को अपनी छत मिल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ओडिशा में कार्यक्रम में शामिल होकर सर्वे एप लांच करने संग लाभार्थियों को आवास की चाबी देंगे, तभी शहर में दो जगह ऑनलाइन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व लाभार्थी जुड़ेंगे।
लाभार्थियों को अपने सिर पर एक अदद छत का सपना पूरा होगा।विकास भवन स्थित जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी तेज कुमार ने बताया, प्रधानमंत्री ओडिशा में बड़े कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 के दिशा निर्देश जारी करेंगे।
इस दौरान देश भर के चार लाख प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी होना है। उसी के तहत शहर के 1079 लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया जाएगा। नगर निगम के सभागार में जनप्रतिनिधि लाभार्थियों को चाबी व प्रमाणपत्र सौंपेंगे। ओडिशा के कार्यक्रम का लाइव प्रसार भी देखा जाएगा।
जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक ने बताया
जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Gramin) के गृह प्रवेश संबंधित कार्यक्रम कल्याणपुर ब्लाक कार्यालय में दोपहर में आयोजित होगा। इसमें 318 लाभार्थियों को बन चुके आवास में गृह प्रवेश कराया जाएगा।
ऐसे मिलती धनराशि
50 हजार पहली, डेढ़ लाख दूसरी व 50 हजार रुपये की अंतिम किस्त डूडा देता है शहरी आवास निर्माण में। फ्लैट बनाकर दिए जाते हैं। इनमें एक कमरा, किचन, लाबी, बालकनी व शौचालय होता है।
40 हजार पहली, 70 दूसरी व 10 हजारकी तीसरी किस्त मिलती है ग्रामीणआवास योजना के लाभार्थी को। इसमेंजगह 25 वर्ग मीटर निर्धारित होती है।
नए सर्वे में छूट गए पात्र जुड़ेंगे
अब पीएम मोदी ने हर पात्र को आवास मुहैया कराने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। इसके तहत ही नए सर्वे में 2018 तक की सूची में छूटे पात्रों के नाम भी जोड़े जाएंगे। डीआरडीए के परियोजना अधिकारी पीएन दीक्षित के अनुसार, सचिवों को सर्वे की जिम्मेदारी दी गई है।