प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए होगा सर्वे

लखनऊ: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए जल्द सर्वे होगा। कोई भी पात्र योजना से वंचित न रहे, इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार होगा। मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने अफसरों को वर्ष 2024-25 से वर्ष 2028-29 तक के लिए सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने के संबंध में निर्देश दिए।

सीडीओ ने कहा, योजना से संबंधित ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी सूची में आने से वंचित न रह जाए।खंड विकास अधिकारियों द्वारा सभी ग्राम प्रधानों, बीडीसी तथा ग्राम पंचायत सचिव के साथ बैठक कर सर्वेक्षण के मानक के संबंध में जानकारी दी जाएगी। लाभार्थियों की पात्रता एवं अपात्रता के मानकों की ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर वाल राइटिंग कराई जाए।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में तीन दिन पूर्व बैठक के संबंध में नोटिस निर्गत किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए किबैठक में गांव के अधिक से अधिकलोग प्रतिभाग करें।

Leave a Comment