Top News: पोर्न वीडियो बनाने वाले पोर्न स्टार (Porn Star) को गिरफ्तार किया गया। आप को बता दे को बांग्लादेश की एक पोर्न अभिनेत्री (Porn Actress) महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है ठाणे क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने रिया उर्फ आरोही को उनके परिवार के साथ गिरफ्तार किया जोकी रिया एक बांग्लादेशी पोर्न स्टार हैं बताई जा रही है।
महाराष्ट्र में हिंदू बनकर
पोर्न स्टार (porn star) महाराष्ट्र में हिंदू बनकर अपने पूरे परिवार के साथ रह रही थी और पोर्न और सी ग्रेड स्टार रिया (C Grade Star Riya) बर्डे, जिन्हें बन्ना शेख और आरोही बर्डे के नाम से भी इंडस्ट्री में जाना जाता है।
फर्जी दस्तावेजों के जरिए
मामले में स्थानीय हिल लाइन पुलिस (Hill Line Police) ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आईपीसी की धारा
पूरे मामले में में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 465, 468, 479, 34 और 14 ए के तहत मामला दर्ज किया है।