मंगलम कल्याण मंडपों में नहीं हो सकेंगे राजनीतिक कार्यक्रम

लखनऊ। मांगलिक आयोजनों के लिए कम किराएपर अच्छी सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत बनाए जा रहे सामुदायिक केंद्र (कल्याण मंडप) के संचालन, प्रबंधन, अनुरक्षण व आवंटन के दिशा-निर्देश तय कर दिए हैं। इन कल्याण मंडप का नाम मंगलम होगा। मंगलम कल्याण मंडप में कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे। इनकी बुकिंग आनलाइन (Booking Online) होगी।

मंगलम में आयोजन के लिए बहुद्देशीय हाल, कमरे, रसोई और खुला मैदान होगा। यह नगर विकास विभाग की संपत्ति होगी और इसका संचालन की जिम्मेदारी विभाग की होगी। इसके लिए जिलाधिकारी और नगर आयुक्त के स्तर पर अलग अलग समितियां गठित होंगी। शहरी निकाय अपनी आय के स्त्रोत को बढ़ाने के लिए इन सामुदायिक केंद्रों का राजस्व माडल तैयार करेंगे। इसके संचालन का उत्तरदायित्व संयुक्त रूप से संबंधित नगर निकाय व डीएम का होगा। इसका उपयोग करने के लिए आमजन, सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं को तय किराया देना होगा।

एसी मंगलम सामुदायिक केंद्र में विवाह समारोह के लिए नगर निगम क्षेत्र में 20 रुपये प्रति वर्गफीट, नगर पालिका परिषद में 15 और नगर पंचायत में 10 रुपये प्रति वर्ग फीट किराया होगा। नगर निगम क्षेत्रों में अन्य समारोह के लिए 30 रुपये प्रति वर्गफीट, सम्मेलन कक्ष के लिए चार हजार, खाना बनाने के लिए कवर्ड एरिया का 500, एसी कक्ष के एक हजार, विद्युत शुल्क चार हजार और कूड़ा की सफाई के लिए दो हजार की दर तय की गई है। नगर निगम क्षेत्रों में नान एसी कल्याण मंडपम में विवाह समारोह के लिए 12 रुपये प्रति वर्गफीट, अन्य समारोह के लिए 18 रुपये प्रति वर्गफीट, सम्मेलन कक्ष के दो हजार, खाना बनाने के लिए कवर्ड एरिया का 500, नान एसी कक्ष 800, विद्युत शुल्क दो हजार रुपये और सफाई के लिए दो हजार रुपये की दर तय हुई है।

Leave a Comment