बस्ती। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए कल यानी की 23 तारीख से शुरू है। जो यह 31 अगस्त जारी रहे गा। बस्ती के निर्धारित 12 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होना है। पुलिस भर्ती परीक्षा में लाखों युवा शामिल हो रहे। जिसके मद्देनजर बस्ती जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12वीं तक को बस्ती नगर क्षेत्र के स्कूलों में छुट्टी रहे गा।
अपर जिला मजिस्ट्रेट बस्ती की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षा (Offline Exam) लिखित परीक्षा जो दिनांक 23, 24 व 25, व 30 तथा 31 अगस्त, 2024 को जनपद बस्ती के निर्धारित 12 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों एवं अन्य लोगों का आवागमन बढ़ने एवं यातायात को सुगमता बनाये रखने के दृष्टिगत दिनांक 23 एवं 24 अगस्त, 2024 को बस्ती नगर क्षेत्र में संचालित कक्षा 01 से 12 तक के समस्त बोर्डो के राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्त पोषित / सी०बी०एस०ई०/ आई०सी०एस०ई० विद्यालय बन्द रहेंगे।