फिशिंग कैट दिखने पर लोगों में दहशत; बारात घर के अंदर से…

By Arun Kumar

Updated on:

Basti News : जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के मधवापुर बरगदवा गांव के बाहर स्थित बारात घर के शौचालय में शुक्रवार सुबह एक जंगली जानवर देखने लोगों में दहशत का माहौल बना रहा।

गुर्राहट सुनकर भयभीत

जिसकी गुर्राहट सुनकर भयभीत ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तेंदुआ जैसे चित्तीदार शरीर देख ग्रामीणों को लगा कि शौचालय में जो जानवर है, वह तेंदुआ है, लेकिन वह फिशिंग कैट (Fishing Cat) निकला। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

बांस की सहायता से किया काबू

मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीण की मदद से बांस की सहायता से उसे काबू में किया। वन दारोगा संजय सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, यह केवल मछली का शिकार करता है। जब तक इसे छेड़ा न जाए, तब तक यह हमलावर नहींमधवापुर बरगदवा गांव के बारात घर में पकड़ा गया फिशिंग कैट जागरण समझकर गांव के कुछ बच्चों ने पत्थर व ईंट मारकर घायल कर दिया था।

वन विभाग के उड़ाका दल प्रभारी ने बताया

वन विभाग के उड़ाका दल प्रभारी राजकुमार भी मौके पर पहुंचे और पकड़े गए फिशिंग कैट के बारे में जानकारी ली। वन दारोगा ने बताया कि पकड़ने के बाद उसे रामनगर रेंज के औड़जंगल में एक नाले के पास ले जाकर छोड़ दिया गया है।

Share Now

Leave a Comment