मोनू यादव का SBI में चयन होने पर लोगों ने दी बधाइयां

By Arun Kumar

Published on:

बस्ती। जिले हड़ही गांव निवासी मोनू यादव ने भारतीय स्टेट बैंक की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने नाम को रोशन कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। मोनू यादव की सफलता पर लोगों ने बधाई देते हुए इससे बच्चों को प्रेरणा मिल सकेगी। वहीं परिवार में काफी खुशी का माहौल है।

कप्तानगंज हड़ही निवासी काशी राम यादव के निधन के बाद मोनू यादव को लगा अब पढ़ाई के साथ तैयारी नहीं हो पायेगी लेकिन भाई सोनू यादव ने पढ़ाई का जिम्मेदारी उठाते हुए तैयारी करने के लिए उत्साह बढ़ाया। मोनू यादव रात दिन लगन से ईमानदारी के साथ लखनऊ में तैयारी करने में जुट गए। भारतीय स्टेट बैंक के परीक्षा का फार्म भरकर तैयारी शुरु कर दिया। रिजल्ट जारी होने के बाद चयन होने की सूचना मिलने के बाद परिवार में काफी खुशी देखने को मिली।

मोनू यादव ने कठिन परिश्रम कर भारतीय स्टेट बैंक स्केल -वन अधिकारी की परीक्षा उत्तीर्ण करने में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके पहले पिता काशीराम यादव के निधन के बाद प्राइवेट बैक में नौकरी करना शुरु किया। लेकिन भाई सोनू यादव का साथ मिला तो मोनू को तैयारी करने में पंख लग गए।

मोनू यादव ने कहा छात्र ईमानदारी एवं लगन के साथ मेहनत करे तो सफलताएं अवश्य मिलती है। छात्र को निश्चित लक्ष्य बनाकर तैयारी करना चाहिए। परिश्रम करने वालों की कभी हार नहीं होती है। हौसला बुलंद होना चाहिए। उन्होने कहा मेरे भाई मोनू यादव मुम्बई में ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं और उन्हीने ही मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है। मेरा पिता काशीराम यादव का 2014 में निधन हो गया तो लगा सपना टूट जायेगा। लेकिन भाई ने साथ दिया तो सफलता में चार चांद लग गया। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय भाई, माता, बहन एवं गुरुजनों को दिया।

साधारण परिवार का बेटा बना बैंक अधिकारी

कप्तानगंज के हड़ही गांव निवासी स्वर्गीय काशीराम यादव साधारण परिवार से है। उनके दो बेटे सोनू यादव जो मुम्बई में ट्रांसपोर्ट का कार्य करते है। दूसरा बेटा मोनू यादव जो भारतीय स्टेट बैंक की परीक्षा को पास कर क्लास वन का अधिकारी बनकर नाम को रोशन किया। काशीराम यादव का 2014 में निधन होने के बाद परिवार के सामने संकट के बादल छाने लगे। सोनू यादव ने परिवार को सम्भालते हुए भाई एवं बहनों को पढ़ाने का कार्य शुरु किया। मोनू यादव के तीन बहने सुमन यादव, सुनीता यादव, संगीता है। जिसमें दो की शादी हो चुकी है। मोनू यादव की भी अभी शादी नहीं हुई है। मोनू यादव की सफलता पर लोगों ने बधाई दी।

मेहनत करने वालों को मिलती है सफलताएं

कप्तानगंज विकासखंड के अंतर्गत हर ही गांव निवासी मोनू यादव को सफलताएं उनके कठिन परिश्रम से मिला। मोनू यादव ने बताया कि हाईस्कूल बिहरा इंटर कॉलेज एवं इंटर मीडिएट खैर इंटर कॉलेज बस्ती से किया। इसके बाद बीकाम लखनऊ यूनिवर्सिटी से किया। इसके बाद लखनऊ में ही तैयारी करने में जुट गए। पहली बार में ही उन्हें सफलताएं मिल गई हैं। उन्होंने कहा छात्र अपना लक्ष्य बनाकर कार्य करें उन्हें भी सफलताएं अवश्य मिलेंगे।

Share Now

Leave a Comment