दर्दनाक सड़क हादसा; डिवाइडर से टकराकर युवक की मौत, एक घायल…

By Arun Kumar

Updated on:

बस्ती। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय मार्ग (Malaviya Marg) पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

आप को बता दे कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ऐंठीडी गांव निवासी विमलेश तिवारी किसी कार्य के लिए सोमवार की रात में मालवीय मार्ग से जा रहे थे। अचानक एक नर्सिंग होम (Nursing Home) के सामने डिवाइडर से उनकी बाइक अनियंत्रित हो कर टकरा गई। इस दौरान बाइक पर के रमावपुर गांव निवासी विशाल पाठक थे, जिन्हें हल्की चोट आई। वहीं विमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक़ विमलेश ही बाइक चला रहा था, उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था।

चिकित्सक ने बताया मृत

जानकारी होते ही स्वजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। हालत में सुधार नहीं होने पर निजी अस्पताल बड़ेवन ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

तीन भाइयों में सबसे छोटा विमलेश

तीन भाइयों में विमलेश छोटे थे। उनके मझले भाई सर्वेश की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। बड़े भाई अखिलेश सेना में सेवारत हैं।

सीओ सिटी तिवारी ने कहा

सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने कहा कि युवक की मृत्यु डिवाइडर से टकराने से हुई है, यदि हेलमेट पहना होता तो जान बच जाती।

Share Now

Leave a Comment