फुटपाथ पर युवक और युवती ने की आत्महत्या

By Arun Kumar

Updated on:

आगराः आगरा किला के फुटपाथ पर मंगलवार सुबह युवक और युवती ने विषाक्त खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों तीन घंटे से किले के आसपास घूम रहे थे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो युवक और युवती के मुंह से झाग निकल रहा था। मरने वाली महिला की अनुमानित आयु 33 और युवक की 37 वर्ष है। महिला के हाथ पर वीके गुदा हुआ है। उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।घटना सुबह 10 बजे की है।

बिजली घर पर जलेसर बस अड्डे के पास आगरा किला के फुटपाथ पर युवक और युवती काफी देर से बैठे थे। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े बातचीत कर रहे थे।आसपास के लोगों ने ध्यान नहीं दिया। उन्हें लगा दोनों घूमने आए हैं। बातचीत के दौरान दोनों अचानक फुटपाथ पर लुढ़क गए तो लोगों का ध्यान उनकी ओर गया। लोग उनके पास गए तो दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस एसएन मेडिकल लेकर पहुंची तब तक दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस को पानी की एक बोतल मिली। युवती ने बिछिया, तोड़ियां और कुंडल पहन रखे थे। वह लाल रंग की साड़ी और ब्लाउज पहने थी।

युवक पैंट शर्ट पहने था। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक-युवती दोनों सुबह करीब सात बजे से टहल रहे थे। कुछ देर के लिए वह पार्क में भी जाकर बैठे रहे। बाहर से आने वाले जोड़े यहां परअक्सर घूमते रहते हैं। इसके चलते किसी ने दोनों की ओर ध्यान नहीं दिया। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया युवक-युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों की मृत्यु का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Share Now

Leave a Comment