नवरात्रि शायरी हिन्दी 2 Line

By Arun Kumar

Updated on:

Hi कैसे हैं प्रिय पाठक, आप सभी को नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं आज हम आप सभी के लिय Happy Navratri Hindi Wishes Images, Whatsapp Status, Facebook Status, Messages के लिय बेहद खास Navratri शायरी लाया हूं।

जैसा कि आप जाते होगे की नवरात्रि के नौ दिनों में देवी मां दुर्गा के नौ स्वरूपों जैसे शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंध माता, कात्यायिनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की विधि-विधान पूजा-अर्चना करने से भक्तों की हर मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

न – नई चेतना देने वाली,

व – भक्त को वरदान देने वाली,

रा – मां जो दिन-रात भक्तों के लिए तैयार रहती है,

त्रि – त्रिकाल की रक्षा करने वाली,

देवी के सभी रूपों का आप पर बना रहे आशीर्वाद,इसलिए इस नवरात्रि आपको भेज रहे हैं, सबसे पहले बधाई संदेश।

आपके सभी काम पूरे हों,

कोई भी सपना अधूरा न रहे,

आपका जीवन धन और प्रेम से भरपूर हो,

इस नवरात्रि आपके घर में देवी का आगमन हो,

Happy Navratri 2024

दिव्य है मां की आंखों का नूर,

संकटों को मां करती हैं दूर,

मां की ये छवि निराली,

नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ संस्कृति- Navratri Messages in Hindi Culture

ॐ या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।

नवरात्री के शुभ अवसर पर आपको एवं समस्तपरिवार को हार्दिक शुभकामनाये ……

माँ के चरणो में शीश झुका के बारम्बार नमन।

जय माता दी

Navratri Messages in Hindi

दुर्गा माता का है आया त्योहार,

खुश रहे सदा आपका परिवार

माँ दुर्गा का वैभव बरसे आप पर

फूले फले सदा आपका परिवार

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

Share Now

Leave a Comment