नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के आवेदन बढ़े

By Arun Kumar

Published on:

कानपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति, नोएडा से सरसौल में संचालित शाखा में कक्षा छठवीं में प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की अंतिम तारीख 16 सितंबर है, लेकिन 11 सितंबर तक 6644 के सापेक्ष 3282 आवेदन आए थे। 12 सितंबर को डीएम राकेश कुमार सिंह ने बैठक कर तीन दिन में आवेदन का ग्राफ बढ़ाने के सख्ती से निर्देश दिए थे। सोमवार दोपहर तक शिक्षकों ने पांचवीं कक्षा के 6515 बच्चों के आवेदन करा दिए हैं।

इसमें कल्याणपुर ब्लाक से 1020 के सापेक्ष 781, बिधनू ब्लाक ने 1025 में 845, बिल्हौर ब्लाक ने 707 केसापेक्ष 914 सहित अन्य ब्लाक से भी आवेदनों की संख्या अपेक्षानुरूप रहीं।

बीएसए ने बताया

बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन हो गए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय, सरसौल में कक्षा छह की कुल 80 सीटों पर प्रवेश परीक्षा जनवरी माह में प्रस्तावित है। इसमें 60 यानी 75 प्रतिशत आरक्षित सीटें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों और एक तिहाई सीटों पर बेटियों को निश्शुल्क प्रवेश मिलेगा।

Share Now

Leave a Comment