कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, पांच पर मुकदमा

By Arun Kumar

Published on:

लखनऊः सुशांत गोल्फ सिटी के पासिन ढकवा में बुधवार को 20 वर्षीय अमित कुमार की रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।

एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार यादव ने बताया कि अमित के बाबा छोटे लाल की तहरीर पर पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।एडीसीपी के मुताबिक अमित बुधवार देर शाम पेशाब करने जा रहा था। तभी गांव के मनभरन व उनके साथियों ने अमित को घेर लिया। इसके बाद लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस बीच उन्हीं में से एक ने कुल्हाडी से वार किया।

इससे अमित गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे परिवारजन ने आननफानन अमित को गोसाईगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एडीसीपी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। वहीं, मामले में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि एक साल पहले के एक मुकदमे को लेकर हत्या की गई है।

Share Now

Leave a Comment