गोरखपुर जंक्शन पर बनेगी मल्टी लेवल कार पार्किंग

कुली विश्रामालय और जीआरपी थाना के पास कार पार्किंग व कामर्शियल कांप्लेका का नवनिर्माण शुरू

गोरखपुर। रेलवे स्टेशन पर आवागमन सुगम होगा।लोगों को अब अपने वाहनों को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। गोरखपुर जंक्शन पर भी मल्टी लेवाल कार पार्किंग बनाई जाएगी। मुख्य द्वार के पश्चिम फुरली विश्रामालय और जीआरपी थान के पास मल्टी लेवल कार पार्किंग का नपनिमांग आरंभ हो गया है। कुली विश्रामालय और जीआरपी थाना को घास्त कर दिया गया है।

ऐसा होगा गोरखपुर जंक्शन

  • 17900 वर्ग मीटर में होगा मुख्य स्टेशन भवन।
  • 7400 वर्ग मीटर में होगा द्वितीय प्रवेश द्वार।
  • 10,800 वर्ग मीटर में बनेगा रूफ प्लाजा।
  • 3,500 व्यक्ति एक साथ चैत कर कर सकेंगे प्रतीक्षा।
  • 300 वर्ग मीटर में टिकट खिडकियों बनाई जाएंगी।
  • 6,300 वर्ग मीटर में बनावा जाएगा वेटिंग एरिया।

रेलवे स्टेशन (Railway Station) पहुंचने वाले लोग कार पार्क के करने के साथ मनमाफिक खरीददारी भी कर सकेंगे। आमजन की सुविधा के लिए जंक्शन के पश्चिम तरफ मल्टी लेवल कार पार्किंग (multi level car parking) के साथ कामर्शियल कांपलेक्स का भी निर्माण होगा।

जंक्शन के पूर्व तरफ भी मल्टी कार पार्किंग बनेगी। कार पार्किंग के साथ बजट होटल का निर्माण होगा, जहां यात्री हो नहीं आमजन भी होटल का लाभ उठा सकेंगे। जंक्शन न के पश्चिम तरफ का निर्माण पूरा होने के बाद पूर्व तरफ काकार्य शुरू होगा।

दरअसल, गोरखपुर जंक्शन को 50 वर्षों की आवश्यकताओं को जान में रखकर सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां यात्रियों को एयरपोर्ट की तरह सभी उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जंक्मान के पुनर्विकास के लिए रेल मंत्रालय ने 498 करोड़ रुपये काबजट स्वीकृत किया है। जंक्शन गर ही बजट होटल और रेस्तरां की सुविधा मिल जाएगी।

मूवी का आनंद

गात्री मल्टीप्लेक्स में मूवी का आनंद उता सकेंगे। मनमाफिक खरीदारी भी कर सकेंगे। जंक्शन पर प्रतिदिन 168000 यात्री आवागमन कर सकेंगे। परिसर में ही मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। रेलवे और बस स्टेशन को जोड़ने के लिए हॅगिंग ब्रिज बनाया।

Leave a Comment