फिल्म में रोल दिलाने के लिए बुलाया था लखनऊ, एक फरार
लखनऊ। फिल्म में रोल दिलाने के बहाने बुलाकर एक ठेकेदार और उसके दो साथियों ने चलती स्कार्पियो में एक माडल से दुष्कर्म किया। वे स्कार्पियो को लेकर राजधानी की सड़कों पर घूमते रहे और देर रात एक होटल में ले जाकर फिर दुष्कर्म किया। उन्होंने माडल की जमकर पिटाई भी की और किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ा। माडल ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया आगे तलास
घटना बुधवार की है लेकिन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा रविवार को दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे की तलाश की जा रही है। माडल कानपुर (Model Kanpur) की रहने वाली है।
इंस्टाग्राम पर माडल की हुई दोस्ती
पुलिस को दिए बयान के अनुसार इंस्टाग्राम (Instagram) पर माडल की दोस्ती बाराबंकी में ठेकेदारी करने वाले विपिन से हुई थी। बातचीत हुई तो विपिन ने उसे फिल्म में काम दिलाने का प्रलोभन दिया और लखनऊ बुलाया। बुधवार को वह लखनऊ आई तो विपिन ने स्कार्पियो (यूपी 32 एलटी 2801) से उसे रिसीव किया और बाराबंकी के देवा रोड स्थित अपनी साइट रायल कंस्ट्रक्शन ( Royal Construction) पर ले गया।
बेसुध हालत में तीनों ने चलती स्कार्पियों में किया सामूहिक दुष्कर्म
वहां मौजूद एक युवक को उसने फिल्म डायरेक्टर बताकर मुलाकात कराई। बातचीत के बाद विपिन ने लखनऊ छोड़ने की बात कहते हुए स्कार्पियो में बैठा लिया। बाराबंकी हाईवे पर पहुंचने पर उसने रास्ते में अपने दो साथियों सत्येंद्र और हिमांशु को भी गाड़ी में बैठा लिया। उन लोगों ने कुछ सुंघा दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। बेसुध हालत में तीनों ने चलती स्कार्पियों में उसके साथ दुष्कर्म किया और कई जगहों पर काटा। जब होश आया तो वह एक होटल में थी। वहां भी तीनों ने उससे दुष्कर्म किया और सुबह धमकी देते हुए कहा कि चुपचाप कानपुर चली जाओ। माडल के अनुसार वह काफी डर गई थी, इसलिए घर चली गई। घरवालों को स्कार्पियो का निगोहों में हुआ था एक्सीडेंट : इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी का कहना है कि विपिन लड़की के साथ स्कार्पियो लेकर निगोहां की तरफ गया था, जहां उसका एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद विपिन ने वहीं पर सत्येंद्र और हिमांशु को बुलाया था। इसके बाद वे सत्येंद्र की कार से होटल तक आए थे। पुलिस पीड़िता और आरोपितों के बयानों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी साक्ष्य मिलेंगे उनकेआधार पर कार्रवाई की जाएगी।
स्कार्पियो का निगोहों में हुआ था एक्सीडेंट : इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी का कहना है कि विपिन लड़की के साथ स्कार्पियो लेकर निगोहां की तरफ गया था, जहां उसका एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद विपिन ने वहीं पर सत्येंद्र और हिमांशु को बुलाया था। इसके बाद वे सत्येंद्र की कार से होटल तक आए थे। पुलिस पीड़िता और आरोपितों के बयानों की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी साक्ष्य मिलेंगे उनकेआधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कार सवार शोहदे ने महिला से की अभद्रता
कृष्णानगर में कार सवार शोहदे वजीरगंज निवासी अयाज अब्बास ने आटो में बैठी महिला को अश्लील इशारा किया। इस पर जब महिला ने विरोध जताया तो उसने आटो को टक्कर मार दी। कृष्णानगर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि पारा निवासी महिला बीते रविवार को लुलु माल जा रही थी। बाराबिरवा चौराहे पर वह आटो से उतरकर पकरी पुल नरोड रोड। पर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। इस बीच यूपी 32 पीपी 4969 कार सवार शोहदे ने उसे अश्लील इशारे किए।
महिला ने विरोध कर उसे जमकर फटकार लगाई, फिर वह सड़क पार करने के बाद दूसरे आटो में बैठ गई। महिला के मुताबिक आटो जैसे ही आगे बढ़ा तभी कार सवार ने पीछे से आटो में टक्कर मार दी और भाग निकला। टक्कर से अन्य सवारियां भी चोटिल हो गई।