एप पर बेच रहा था फर्जी प्रश्नपत्र, गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र का झांसा देकर ठगी करने वाले जालसाज को एसटीएफ ने पालीटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया। टेलीग्राम एप (Telegram app) पर ग्रुप बनाकर जालसाज लोगों से संपर्क करता और प्रश्नपत्र के नाम पर एक लाख तक ले रहा था।

एसटीएफ का दावा है कि जालसाज आठ-दस लोगों को ठग चुका है।गिरफ्तार अनिरुद्ध मोदनवाल (Anirudh Modanwal) भदोही जिले की सुरियांवा बाजार का रहने वाला है। उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, अभ्यर्थियों से पैसा ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट का स्क्रीन शाट आदि बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना अभय कुमार श्रीवास्तव है, जो लखनऊ का ही रहने वाला है। एसटीएफ एएसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताविक अनिरुद्ध इंटर पास है। वह एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) की तैयारी कर रहा था।

उसने बताया कि वह पार्ट टाइम नौकरी खोज रहा था। इसी दौरान अर्न मनी आनलाइन ग्रुप (Earn Money Online Group) पर पार्ट टाइम पैसे कमाने का मैसेज आया। इसके बाद उसका संपर्क अभय कुमार श्रीवास्तव से हो गया। अभय ने बताया कि टेलीग्राम एप पर एक चैनल बना रखा है, जिसका संचालन करना होगा। इसके बाद अभय ने उसे मोबाइल देते हुए कहा कि इसी चैनल के माध्यम से प्रश्नपत्रों की बिक्री करनी है।

एसटीएफ की तफ्तीश में पता चला कि अभय गूगल से पुराने प्रश्नपत्र डाउनलोड करता था। इसके बाद उनके कुछ प्रश्न निकालता था और प्रश्नपत्र बनाकर लोगों को ठगता था।

Leave a Comment