लेखपाल को 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा

संतकबीर नगर/घनघटाः एंटी करफान धनघटा मुख्यालय से करीब 500 मीटर दूर घनघटा-पौली मार्ग पर टेम्हा के निकट बुधवार को पहुंची। यहां से दोपहर के करीब 12:15 बजे इस टीम ने पीड़ित व्यक्ति से दस हजार रुपये घूस लेते हुए लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इससे खलबली मच गयी। यह टीम लेखपाल को घनघटा थाने की बजाय महुली थाना पर लेकर पहुंची।

पूछताछ करने के बाद मुकदमा दर्ज कर के उन्हें जेल भेज दिया। यह कर्मी लेखपाल संगठन का मंडल स्तरीय पदाधिकारी था।धनघटा तहसील क्षेत्र के तिलकूपुर गांव निवासी कमला पाल पुत्र भगवान दास पाल ने कुछ माह पूर्व भूमि की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिए थे। इस पर एसडीएम व तहसीलदार ने पैमाइश कराए जाने का आश्वासन दिया था।

हल्का लेखपाल इम्तियाज हुसैन इसमें टालमटोल करने लगा। पौड़ित कमला पाल इनसे कई बार आग्रह किए। इस पर ये आज-कल में पैमाइश करने की चात कहकर कई माह से दौड़ाते रहे। कुछ दिन पूर्व लेखपाल ने पैमाइश के लिए उससे दस हजार रुपये घूस मांगने लगे। पीड़ित ने असमर्थता जतायी लेकिन लेखपाल जिद पर अड़े रहे।

इससे निराश हुए पीड़ित ने इसकी शिकायत चार दिन पूर्व एंटी करप्शन कार्यालय बस्ती में की। प्रभारी महेश दूबे के नेतृत्व में एंटी करप्शन की टीम बुधवार को धनघटा तहसील मुख्यालय से करीब 500 मीटर दूर धनघटा पौली मार्ग पर टेम्हा के निकट पहुंची। यहां पर दोपहर के करीब 12:15 बजे लेखपाल को पीड़ित से दस हजार रुपये घूस लेते नि हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यहां से टीम उन्हें धनघटा थाना की बजाय महुली थाने पर लेकर पहुंची। काफी देर तक पूछताछ की। इसके बाद मुकदमा दर्ज करके लेखपाल को जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष महुली रामकृष्ण मिश्र ने बताया कि एंटी करप्शन टीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment