राज्य का पांचवां सबसे अमीर घराना बना लधानी परिवार

अयोध्या। रामनगरी के लक्ष्मणदास लधानी के देश के पांच सौ अरबपतियों की सूची में सम्मिलित हो गए हैं। वह देश में 360वें स्थान पर हैं। दुनियाभर के औद्योगिक समूहों का लेखा-जोखा रखने वाली कंपनी हारुन इंटरनेशनल की इंडिया रिच लिस्ट में राज्य के अरबपतियों में वह पांचवें स्थान पर हैं।

अमृत बाटलर्स के प्रमोटर लक्ष्मणदास लधानी का कारोबार अयोध्या के साथ ही बाराबंकी, बरेली, आगरा और उन्नाव आदि जिलों में है। अब वह होटल, शापिंग माल के कारोबार में भी उतरे हैं। उनके चार पुत्रों में राकेश लधानी, नरेश लधानी, राजेश लधानी व रोशन लधानी हैं।

यूपी के साथ-साथ बिहार, उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में कोकाकोला कंपनी के उत्पादों की आपूर्ति उन्हीं की कंपनियां करती हैं।कंपनी के प्रबंधक अर्जुनदास वासवानी का कहना है कि पूरा लधानी परिवार समाजसेवा में भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करता है। कंपनी के चीफ फाइनेंस आफिसर जय कुमार आहूजा का कहना है कि लक्ष्मणदास कुशल उद्यमी हैं, जो समय के अनुसार बदलाव करने में दक्ष हैं। लक्ष्मणदास ने नई-नई तकनीकों को बेहिचक अपनाया, जिसका परिणाम रहा कि उत्पादन लगातार बढ़ा।

सिंधु सेवा समिति ने लधानी समूह के उत्तर प्रदेश में पांचवें स्थान पर आने पर हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही बधाई दी है। संस्था के अध्यक्ष अमृत राजपाल ने लधानी परिवार को बधाई दी। संस्था के संरक्षक गिरधारी चावला, ओमप्रकाश अंदानी, मोहन मंध्यान, भीमनदास माखेजा, कमलेश केवलानी, महामंत्री नरेंद्र क्षेत्रपाल, उपाध्यक्ष सुरेश पंजवानी, जयप्रकाश क्षेत्रपाल, राकेश तलरेजा, कोषाध्यक्ष सुनील मंध्यान, राजकुमार रामानी, आदि ने लधानी परिवार को बधाई दी।

Leave a Comment