कानपुर : केडीए कार्यालय से विजिलेंस की टीम ने मंगलवारको बेलदार (सहायक लिपिक) को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ज्याल ने बुधवार को आरोपित बेलदार नीरज मेहरोत्रा को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। बुधवार को आरोपित को विजिलेंस की टीम ने लखनऊ की विजिलेंस कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
बसंत विहार डब्ल्यू ब्लाक निवासी अधिवक्ता दीपेंद्र कुमार शुक्ल ने विजिलेंस विभाग में शिकायत की थी। आरोप था कि केडीए कार्यालय के विश्वबैंक सेल में तैनात बेलदार नीरज मेहरोत्रा रजिस्ट्री कराने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। विजिलेंस टीम ने केडीए दफ्तर में आरोपित बेलदार को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तारकरलिया था।
विशेष कार्याधिकारीसत शुक्ल ने बताया,आरोपित को उपाध्यक्ष ने निलंबित कर दिया है। आरोपित के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं विजिलेंस विभाग के अपर पुलिस अधीक्षक पुत्तू राम ने बताया कि आरोपित बेलदार को लखनऊ कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।