सीएसआर फंड से बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

यूपी, गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। स्टेडियम का निर्माण कारपोरेट सोशल रिस्पांसिविलिटी (सीएसआर) फंड से किया जाएगा। इसमें एक से अधिक कंपनियों की ओर से भागीदारी करने की उम्मीद है। चर्चा है कि इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) की ओर से लगभग 150 करोड़ रुपये खेल विभाग को दिए जा चुके हैं। अन्य कंपनियों की ओर से भी धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके बाद कुछ धनराशि की व्यवस्था शासन स्तर से भी हो सकती है। इधर जिला प्रशासन की ओर से लगभग 110 एकड़ जमीन खेल विभाग के नाम की जा चुकी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से जमीन की तलाश शुरू की गई। गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 110 एकड़ जमीन चिह्नित की गई। यह जमीन सेंवई बाजार से महावीर छपरा की और बढ़ने पर बेलीपार थाना भवन के पीछे की और है। मुख्य मार्ग से एक संपर्क मार्ग इस जगह को जोड़ता है।

यहां लगभग 450 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन है। यहीं वेटरनरी कालेज के लिए भी निश्शुल्क जमीन दो गई है। खेल विभाग को भी जमीन निश्शुल्क ही मिली है। पहले पीपीपी मोड की थी चर्चा वाद में बदली योजनाः पहले गोरखपुर में भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम की तरह सार्वजनिक निजी भागीदारी के आधार पर स्टेडियम के निर्माण को चचां थी, लेकिन बाद में योजना में बदलाव किया गया। विभिन्न कंपनियों की ओर से सीएसआर फंड के जरिए धनराशि देने की सहमति व्यक्त की गई है। स्टेडियम निर्माण पर आने वाले खर्च का कुछ हिस्सा शासन की ओर से भी मिलने की उम्मीद है।

जीडीए बना चुका है प्रस्तावः गोरखपुर विकास प्राधिकरण की ओर से पूर्व में इसके लिए प्रस्ताव बना चुका है। प्राधिकरण की ओर से दो तरह के आगणन तैयार किए गए थे। इसमें से एक आगणन में लगभग 350 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान व्यक्त किया गया था। दूसरे आगणन में स्टेडियम को और भव्य बनाने का प्रस्ताव था और इसपर 600 करोड़ रुपये से अधिक खर्च का अनुमान था।

यह प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है लेकिन अब जीडीए इस परियोजना से आलग हो चुका है और खेल विभाग इसकी निगरानी कर रहा है। सूत्रों कीमानें तो कार्यदायी संस्था का चयन भीकर लिया गया है।मिलेगी यह सुविधाः अंतरराष्ट्रीग स्टेडियम में क्रिकेट छात्रावास, क्रिकेट एकेडमी, पैवेलियन सहित अन्य सुविधाएं होंगी।

वाराणसी मार्ग पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनने से इस क्षेत्र की स्थिति बदल जाएगी। रियल एस्टेट के सेक्टर में तेजी से विकास होगा। होटल आदि की परियोजनाएं भी इधर आ सकती है।

Leave a Comment