20 हजार रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार; विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा तो घूसखोर धक्का देकर भागा…

लखनऊ। पारा थाने की डाक्टर खेड़ा चौकी के प्रभारी रामदेव गुप्ता को सोमवार शाम सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। दारोगा ने टीम को धक्का देकर भागने का प्रयास किया, पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। दारोगा, धोखाधड़ी के मुकदमे में प्रतापगढ़ के रहने वाले दिनेश कुमार पटेल का नाम हटाने और अंतिम रिपोर्ट लगाने के लिए घूस ले रहा था।

एटीएम बदल कर धोखाधड़ी का मामला

एएसपी बबिता सिंह के मुताबिक प्रतापगढ़ के रानीगंज सतखरिया रैनी के रहने वाले दिनेश कुमार पटेल ने बीते दिनों पुलिस अधीक्षक सर्तकता अधिष्ठान से दारोगा रामदेव गुप्ता की शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि एटीएम बदल कर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी हुई थी, जिस एटीएम से धोखाधड़ी हुई उस बैंक खाते को वह पहले ही बंद कर चुके थे। वह धोखाधड़ी में नहीं शामिल हैं।

दारोगा रामदेव मुकदमे की विवेचना में उनका नाम बढ़ाने की धमकी दे रहे थे। नाम न बढ़ाया जाए इसके लिए वह 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। शिकायत मिलने पर एसपी सतर्कता अधिष्ठान द्वारा ट्रैप टीम का गठन किया गया। दिनेश को टीम ने रुपये दिए। शाम को दिनेश रुपये लेकर डाक्टर खेड़ा चौकी पहुंचे। दारोगा रामदेव के रुपये लेते ही ट्रैप टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपित दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सरकारी अधिकारी व कर्मी मांगे घूस तो करें सूचना

एएसपी ने बताया कि लोक सेवक, राजपत्रित अथवा अराजपत्रित एवं अन्य सरकारी कर्मचारी यदि कार्य के बदले आपसे रिश्वत मांगे तो उसकी तत्काल शिकायत रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नंबर- 9454401866 पर करें। आपको तत्काल मदद मिलेगी। सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। उसकी पहचान उजागर नहीं की जाएगी।

Leave a Comment