इंस्पेक्टर पर जूते में पानी पिलाने का आरोप

यूपी, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिल के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दो युवकों के विवाद का एक मामला एक सप्ताह पहले कल्याणपुर पाने की नवशीलधाम चौकी पहुंचा। तो पुलिस ने समझौता कराने के बाद 10 हजार रुपये रिश्वत मांग ली। आरोप है कि रिश्वत न देने पर युवक को जूतों से पीटा और उसकी मां से अभद्रता व छेड़‌छाड़ की।

इसके बाद युवक को थाने ले जाया गया, जहां थाना प्रभारी ने भी उसे डंडों से पीटा और जूते में पानी भरकर पिलाया और दोनों पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। पीड़िता ने गुरुवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय में गुहार लगाई। मामले की जांच एसीपी कार्यालय अभिषेक पांडेय कर रहे हैं।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि बेटा बिठूर रोड पर ई-रिक्शा चलाता है। 17 अगस्त की शाम दूसरे ई-रिक्शा चालक खेड़ा बैरी निवासी अमित उर्फ बब्लू से सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया था। इस पर वह नवशीलधाम चौकी पहुंच गया, जहां दूसरा युवक भी आ गया। बातचीत के दौरान दोनों में समझौता हो गया। आरोप है कि समझौता होने के बाद चौकी में मौजूद दारोगा दिनेश कुमार यादव और सिपाही संजीव ने 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी। रुपये देने से बेटे ने मना किया तो दारोगा और अन्य पुलिसकर्मियों ने बेटे और दूसरे युवक को लात-घूंसों और जूतों से पीटा। वह बेटे को छुड़ाने चौकी पहुंचीं।

आरोप है कि दारोगा ने उन्हें भी जातिसूचक गलियां दीं और हाथ पकड़कर छेड़‌छाड़ व बेइज्जत किया। कुछ देर बाद बेटे और दूसरे युवक को कल्याणपुर थाने भेज दिया गया। महिला का आरोप है कि रात करीब डेढ़ बजे बेटे को हवालात से निकाला गया और सीसी कैमरे से दूर थाने के पीछे ले जाया गया, जहां कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बेटे और दूसरे युवक को लात-घूंसों व जूतों से पीटा। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जूते में पानी भरकर पिलाया।

रात भर मारेंगे और 14 दिन के लिए जेल भेज देंगे

आरोप है कि थाना प्रभारी ने उन दोनों का यह कहते हुए वीडियो बनाया कि दोनों के विवाद में चोटें आई है। साथ ही यह भी धमकी दी कि अगर दोनों लोग वीडियो में यह बात नहीं बोलोगे तो रातभर मारेंगे और 14 दिन के लिए जेल भेज देंगे। इसके बाद दोनों के लिए शांतिभग में कार्रवाई कर दी।

महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की जानकारी नहीं है। हम इस प्रकार का व्यवहार नहीं कर सकते। उनके आरोप निराधार हैं। – सुवीर कुमार, कल्याणपुर थाना प्रभारी

मारपीट के मामले में एक युवक की मां ने शिकायत की है उसने दारोगा और इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए है, जिसकी जांच वह खुद करेंगे। –अभिषेक पांडेय, एसोपी, कल्याणपुर

Leave a Comment