आयकर का नोटिस; राशन पाने को कागजों में बिगाड़ रहे रिश्ते

यूपी, बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में 15 हजार से ज्यादा आयकर की श्रेणी में आए राशन कार्डधारक अपना राशनकार्ड (Ration Card) बचाने की जुगत में लगे हुए हैं। कई तो ऐसे राशन कार्डधारक हैं, जो राशन पाने के लिए रिश्ते को भी कागज में खत्म करना चाह रहे हैं।

सरकारी नौकरी

एक प्रकरण में बाहू को नौकरी मिल गई है। आयकर का नोटिस मिलने पर सास ने बहू को राशन कार्ड से अलग करने के लिए आवेदन किया है। इसी तरह एक प्रकरण में बेटा सरकारी नौकरी पा गया है। राशन कार्ड बचा रहे इसलिए बेटे को अलग करने के लिए आवेदन किया है।

आयकरदाता

एक आयकरदाता तो ऐसे हैं, जिनके बैंक खाते में 10 लाख का ट्रांजेक्शन कई बार दिखा रहा है, फिर भी वह राशनकार्ड में गरीब बने रहना चाहते हैं। जब से आयकर विभाग का नोटिस राशन कार्डधारकों को मिला है, तब से तहसीलों में आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय से लेकर डीएसओ कार्यालय तक भीड़ बढ़ गई है। कुछ लोग तो अपना प्रार्थना पत्र स्वयं लेकर आ रहे है, जबकि कुछ अधिवक्ताओं के साथ नोटिस का जवाब देने आ रहे हैं। शहर के एक राशन कार्डधारक ऐसे हैं, जिन्होंने अपने प्रार्थना पत्र में जो बैंक का कागज लगाया है, उसमें 10 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन तीन माह तक लगातार दिख रहा है। फिर भी वह गरीब बने रहना चाहते हैं।

एक एलआइसी अभिकर्ता हैं, राशन कार्डधारक मुखिया की मृत्यु हो गई है। मृत्योपरांत बैंक स्टेटमेंट जो दिया गया है, उसमें संबंधित व्यक्ति खाते में लगातार आठ से 10 लाख रुपये से ऊपर का लेनदेन दिख रहा है। फिर भी राशन कार्ड बचाने की जोर आजमाइश किए हुए हैं।

आपूर्ति निरीक्षक ने बताया

बहादुरपुर की आपूर्ति निरीक्षक शालिनी ने बताया कि ऐसे भी राशन कार्डधारक आ रहे हैं, जो कागजों में रिश्तों को खत्म करना चाह रहे हैं, जिससे उनका राशन कार्ड बचा रहे। एक प्रकरण ऐसा आया है, जिसमें बेटे की नौकरी लग जाने से परिवार आयकर श्रेणी में आ गया है, लेकिन परिवार के सदस्य बेटे का नाम राशन कार्ड से हटाने के लिए आवेदन किए हैं, जिससे उनको प्रतिमाह राशन का लाभ मिलता रहे।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया

जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि अभी लोग आयकर का नोटिस मिलने का जवाब दे रहे हैं। इसके बाद सभी आवेदनों का परीक्षण कराया जाएगा। किसी भी पात्र व्यक्ति का राशन कार्ड निरस्त (Ration card cancelled) नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment