कानपुर : घर से कोचिंग जाने को निकला इंटर का छात्र लापता हो गया। मोबाइल फोन पर काल करने पर उसने मां को वाट्सएप पर मार्मिक मैसेज लिखा। आज के बाद मैं कभी दिखाई नहीं दूंगा, दुनिया छोड़कर जा रहा हूं… मैसेज आने के बाद अनहोनी से डरे स्वजन ने बर्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। छात्र की लोकेशन दिल्ली के आनंद विहार में मिली है।
एक्स्ट्रा क्लास
मूलरूप से कानपुर देहात के जैनपुर के मंगोलपुर व बर्रा विश्वबैंक में किराए पर रहने वाले ठेकेदार दिनेश सिंह ने बताया कि 16 वर्षीय बेटा इंटर का छात्र है। रविवार दोपहर वह एक्स्ट्रा क्लास (extra class) की बात कहकर कोचिंग गया था। चार घंटे बाद भी नहीं लौटने पर मोबाइल पर काल की, तो बताया कि रनिया आया है, एक घंटे में लौट आएगा। उसके बाद मोबाइल फोन बंद हो गया।
छोटे भाई का ख्याल रखना
रात में मैसेज आया कि पापा मेरी पढ़ाई के लिए गांव छोड़कर यहां किराये पर रह रहे हैं। पैसा खर्च कर रहे हैं और मुझसे सही से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। मैं मानसिक तनाव में गुजर रहा हूं। परिवार का एक आदमी कम हो जाएगा, तो क्या होगा। छोटे भाई का ख्याल रखना। थाना प्रभारी तेज बहादुर ने बताया कि टीम उसकी लोकेशन ट्रेस कर तलाश में लगी है।