लखनऊ। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 71.42 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है। संजय गांधी पीजीआइ के नौ विभागों को 48.16 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं चार मेडिकल कालेजों को 20 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है।
18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को 3.26 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है। चिकित्सा संस्थान से लेकर मेडिकल कालेज व सीएचसी स्तर तक सुविधाओं में सुधार पर जोर दिया गया है।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) के निर्देश पर संजय गांधी पीजीआइ के जिन नौ विभागों को 48.18 करोड़ रुपये दिए गए हैं उनमें एनेस्थिसियोलाजी को 1.50 करोड़, कार्डियोलाजी को नौ करोड़, क्रानिक केयर मैनेजमेंट (सीसीएम) को 8.67 करोड़, एंड्रोक्राइन सर्जरी को 7.48 करोड़, न्यूरोलाजी को छह करोड़, गैस्ट्रोएंट्रोलाजी, न्यूरोलाजी को छह करोड़, न्यूक्लियर मेडिसिन को सात करोड़, पैथोलाजी को ढाई करोड़, रेडियोडायग्नोसिस विभाग को 1.50 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
इनसे जरूरी उपकरण व अन्य सामग्री खरीदी जाएंगी। 20 करोड़ रुपये जिन चार मेडिकल कालेजों को उपकरण व फर्नीचर सहित अन्य सामग्री खरीदने के लिए राजकीय मेडिकल कालेज आगरा, राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं, राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज व राजकीय मेडिकल कालेज प्रयागराज शामिल हैं। उधर लखनऊ की सात, अयोध्या की एक, गोरखपुर की चार व वाराणसी के छह सीएचसी को 3.26 करोड़ रुपये से विभिन्न निर्माण कार्यकराए जाएंगे।