दोस्त के मना करने पर भी ले गया बाइक, दुर्घटना में मौत

By Arun Kumar

Published on:

कानपुर। दोस्त केमना करने के बावजूद उसकी बाइक लेकर निकले हनुमंत विहार पुरानी बस्ती निवासी 34 वर्षीय सोनू की दुर्घटना में जान चली गई। चकेरी स्थित कोयला नगर पुलिया के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

दोस्त को इस बात का मलाल है कि यदि वह बाइक नहीं देता, तो शायद सोनू जिंदा होता।हनुमंत विहार निवासी देवी प्रसाद ने बताया कि बेटा सोनू वैन चालक था।

शनिवार शाम वह घर से रामादेवी जाने की बात कहकर निकला था। वह काली मठिया में रहने वाले दोस्त छोटू के पास पहुंच गया और चकेरी जाने के लिए बाइक मांगने लगा। छोटू ने उसे रात होने का हवाला देते हुए चकेरी नहीं जाने के लिए बोला, लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद वह दोस्त की बाइक लेकर रामादेवी चला गया। लौटते समय कोयला नगर पुलिया के पास ट्रक की टक्कर से उसकी मौत हो गई।

आटो की टक्कर से घायल मजदूर ने तोड़ा दम

कानपुर: बिधनू के रमईपुर हनुमान मंदिर के पास आटो की टक्कर से घायल मजदूर 24 वर्षीय संजय कुमार की रविवार को मौत हो गई। सेन पश्चिम पारा के दीन दयालपुरम निवासी सुनील ने बताया कि छोटा भाई संजय बीती 13 सितंबर को रमईपुर हनुमान मंदिर के पास फैक्ट्री का माल उतारने गया था। सड़क पार करते समय घायल हो गया था।

Share Now

Leave a Comment