एक माह इंटरनेट पर देखा तरीका फिर काट दिया दोस्त का गला

By Arun Kumar

Published on:

बरेली : समलैंगिक संबंध के विवाद में दोस्त का हत्यारोपित इरशाद शनिवार को मुठभेड़ में पकड़ा गया। चार वर्ष से वह रंजिश माने बैठा था। एक महीने तक इंटरनेट पर गला काटने के तरीके देखता रहा। इसके बाद बुधवार शाम को दोस्त को बाग में बुलाकर शराब पिलाई और गला काट दिया।

दम तोड़ने के बावजूद उसने दोस्त के सीने पर चाकू से छह प्रहार किए, इसके बाद फरार हो गया था। उसके विरुद्ध हत्या की धारा, पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, सरकारी काम में बाधा, अवैध असलहा रखने की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, इरशाद की दोस्ती हिंदू युवक से थी। गुरुवार सुबह युवक का शव मिला, मगर स्वजन ने किसी पर शक नहीं जताया था। जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि बुधवार शाम को इरशाद उस युवक के साथ जा रहा। इसी आधार पर इरशाद की काल डिटेल निकलवाई गई, जिससे स्पष्ट हुआ कि दोनों के बीच काफी देर बात होती थी।

Share Now

Leave a Comment