क्रिप्टो करेंसी की फर्जी कंपनी बनाकर लाखों रुपये की ठगी

By Arun Kumar

Published on:

प्रयागराज : रियल एस्टेट की तरह अब डिजिटल क्रिप्टो करेंसी की फर्जी कंपनी बनाकर तमाम लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी का शिकार हुए टीपी नगर निवासी विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने धूमनगंज थाने में रूबी क्वाइन डिजिटल क्रिप्टो करेंसी (Ruby Coin Digital Cryptocurrency) के मालिक समीर केसरी और कंपनी के एजेंट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) की फर्जी कंपनी व वेबसाइट बनाकर कंपनी के अधिकारी व एजेंट 500 दिनों में क्वाइन को फिक्स कर पैसा दोगुना करने का झांसा देते हैं। इसके बाद ठगी करते हैं।

कोई लाइसेंस नहीं

कंपनी के पास सरकार की ओर से जारी कोई लाइसेंस नहीं है और अनुमति पत्र भी नहीं है।बीते साल झुंसी निवासी राजेश श्रीवास्तव, नवीन, विनय कुमार उनके पास आए और कंपनी की स्कीम बताकर 10 क्वाइन आनलाइन देकर और उसकी रकम लेकर चले गए।

निर्धारित समयावधि पूरी होने पर

निर्धारित समयावधि पूरी होने पर जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो एजेंटों ने लखनऊ निवासी मालिक एके श्रीवास्तव से मिलवाया। तब उनके खाते में कुछ रुपये आए, लेकिन बाकी पैसा मांगने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमक दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कंपनी के मालिक और एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Share Now

Leave a Comment